भोजपुरी के हिट मशीन, ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव जी का जैसे ही कोई ऑडियो सोंग रिलीज़ हो रहा है, वैसे ही वो वीडियो शूटिंग की तैयारी मे लग जा रहे है। और ये बहुत अच्छा हो रहा है क्युकी, किसी भी गाने का प्रत्यक्छ् रूप होता है उसका वीडियो, किसी भी सस्पेंस ऑडियो सोंग से सिर्फ अंदाज़ लगाया जा सकता है, लेकिन वीडियो सब जाहिर कर देता है।
अब ये नही की ऑडियो आज आया और वीडियो एक साल के बाद आ रहा है, तो इसमे ओडियन्स का उस सोंग के प्रति चॉइस कम हो जाता है, और इसी बात पर आज कल खेसारी जी ध्यान दे दिये है। आज ऑडियो सोंग रिलीज़ हुआ और कल से ही शूटिंग पर लग जा रहे है। अब आप सोच रहे होंगे ये सब क्यु बता रहा हु, तो सुन लीजिये एक बहुत ही बड़ी उपडेट निकल कर आ रही हैं, की आज से मात्र 2 दिन पहले एक खेसारी जी का एक ऑडियो सोंग एसआरके म्युज़िक पर आया था, जो अभी भी बवाल मचा रहा है जिस सोंग का नाम था ” एक्शन से भरपूर ” उसका वीडियो का शूटिंग हो गया है।
जी हाँ सही पढा आपने ! आपको बात दु इस सोंग मे ज़ाहिर किया गया है की ” एक लभर अपनी लभर (गर्लफ्रेंड) से साम को मिलने जाता है, और उसी बीच उस लड़की का भाई और भाई के दोस्त लोग मिलके उस लड़के को बहुत मार देते है, तो वो लड़का जाकर अपनी गर्लफ्रेंड से उसकी भाई लोग का शिकायत करता है और बताता है की क्या क्या हुआ “। बहुत ही अच्छे तरीके से अजय बचन ने इस सोंग को लिखे हैं। और, उससे भी अच्छी तरह से इस वीडियो को डिरेक्ट् किये है:- राम देवन सर। आप उपर फोटो मे देख ही सकते है, रात का सीन है, खेसारी जी के फेस पर ब्लड लगा हुआ है और कपड़ा भी फटा हुआ है, जैसा की सोंग मे गाया गया है उसी के अनुसार। राम देवन सर बहुत ही अच्छे वीडियो डायरेक्टर है और इस सोंग को भी वही डायरेक्ट किये हैं। और शूटिंग टाइम का फोटो इतना बवाल लग रहा है तो सोचिये वीडियो कितना खतरनाक होगा।
बहुत जल्द इसका वीडियो आपको एस आर के म्युज़िक चैनल पर देखने को मिलेगा। बहुत सारे ऑडियो सोंग के वीडियो का शूटिंग खेसारी जी कर चुके है, जिसमे से एक ये भी है, बहुत जल्द सब वीडियो आप लोगो को देखने को मिलेगा। तो इसी तरह खेसारी जी पर आप अपना प्यार दुलार बनाये रखे, और इस बवाल खबर को शेयर जरूर करे।
धन्यवाद।