भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव जी आये दिन एक से बढ़कर एक नये गाने भोजपुरी इंडस्ट्री को देने के लिए मशहूर है। भोजपुरी मे जितनी नई म्युज़िक कंपनियां बन रही हैं, वो सब खेसारी लाल यादव जी से गाना लेकर अपने कंपनी पर रिलीज़ करने के लिए बहुत नही बहुत ज़्यादा उत्सुक रहती हैं। और ये बात किसी से छीपी नहीं हैं की, भोजपुरी मे जितनी भी म्युज़िक कंपनियां है, जितनी भी जिनके लाखों , करोडो मे सुब्सक्रीबर हैं । उन 100% कंपनियों मे से 70-80% कंपनियों को अपने दम पर खेसारी लाल यादव जी ने खड़ी किये हैं। वो बात अलग हैं की जब वो कंपनी हिट हो गयी तो बाकी लोग भी उस कंपनी से अपना सोंग रिलीज़ करवाने लगे।
और इसी बीच इसी आस मे एक और नई कंपनी आई हैं “म्युजिक वाइड” जो की खेसारी जी का सोंग अपने चैनेल से रिलीज़ कर रही हैं। जी हाँ, खेसारी जी का फिर एक नया ब्लॉकबस्टर, एकदम पुराने अंदाज़ मे सोंग आ रहा हैं, जिस सोंग का नाम है:- ” चोली के साइज डायरी मे ” जिसको अकेले खेसारी जी गाये हैं। राइटर:- सोनू सुधाकर जी हैं। म्युज़िक :- शंकर सिंह जी दिये हैं। आपको बता दु ये खाटि देहाती सोंग हैं, जो की खेसारी जी के जुबानी बहुत दिन बाद सुनने को मिलेगा। और गाने के टाइटल से लगता है ये सोंग दर्जी स्पेशल है।

जी तो मेन बात ये है की खेसारी लाल यादव जी का नया सोंग ” चोली के साइज डायरी मे ” 20 सितंबर को सुबह 6 बजे यूट्यूब के एक छोटे चैनल ” म्युज़िक वाइड ” से आ रहा है। ( वैसे खेसारी जी के लिए बड़ा छोटा मायने नही रखता है, जहा जाते है धमाका और रिकॉर्ड बनना फिक्स रहता है) तो एक बार फिर इसी 20 तारिक को सुबह 6 बजे खेसारी जी के लिए अपना ढेर सारा प्यार दुलार दीजियेगा और मज़ा लीजियेगा।
धन्यवाद।