भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक नया एल्बम सॉन्ग स्पीड रिकॉर्ड भोजपुरी की यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है। इस गाने का पोस्टर रिलीज हो चुका है गाना का नाम है देखा गाड़ी मत दs।
इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ गए हैं अंतरा सिंह प्रियंका जी, लेखक हैं श्याम देहाती जी और इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर हैं ओम झा जी। इस गाने को कल सुबह में यानी कि 5 सितंबर सुबह 6:00 बजे रिलीज किया जाएगा।