भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता एवं गायक खेसारी लाल यादव का इन दिनों बोल बम गीत दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है। इस सीजन में खेसारी लाल यादव के बहुत से ऑडियो और वीडियो रिलीज हो चुके हैं जिसे दर्शक बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी बीच में कल सुबह हम भोजपुरी की यूट्यूब चैनल पर खेसारी लाल का एक नया वीडियो सॉन्ग रिलीज होने जा रहा है। इस गाना का नाम है “कीनब स्कूटी गौरा”।
खेसारी लाल के इस नए गाने को लिखे हैं यादव राज और इस गाने के संगीत को बजाएं हैं लॉर्ड जी। फिलहाल इस गाने का पोस्टर रिलीज हो चुका है और कल आप लोग इस गाना को हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर सुन सकेंगे।
धन्यवाद।